यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन (UPSC) की ओर से देशभर में सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है. UPSC की प्री परीक्षा का आयोजन 2 जून को किया जाएगा. वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा. जो उम्मीदवार IAS, IFS, IPS बनने का ख्वाब देख रहे हैं वह अभी से ही UPSC की तैयारी कर सकते हैं.
आपको बता दें, इस साल UPSC 2018 की प्री परीक्षा का आयोजन 3 जून को किया गया था वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा. जो उम्मीदवार 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए UPSC 19 फरवरी 2019 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार 18 मार्च 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें.
- फिर फोटो अपलोड करें. और फीस भरें.
- सबमिट करें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
कैसे करें UPSC की तैयारी..
- सिलेबस की पूरी समझ बना लें...
UPSC के परीक्षा स्ट्रक्चर को समझना बहुत जरूरी है. ऐसा न हो कि आपकी मेहनत बिना किसी वजह के हो. UPSC के सिलेबस को न सिर्फ देखना बल्कि उसे जज्ब कर लेना. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स का अभ्यास करना और उनके हिसाब से अपनी आगे की तैयारी करना भी जरूरी है.
न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डालना...
अब इस बात से तो लगभग सभी वाकिफ होंगे कि न्यूजपेपर को लगातार पढ़ना कितना फायदेमंद हो सकता है. इस मामले में यदि आप किसी भी सफल UPSC उम्मीदवार से बात करेंगे तो वह अखबार पढ़ने को सबसे ऊपर रखेगा.
मशहूर लेखकों की किताबें पढ़ें...
अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप दिन भर सिलेबस और परीक्षा की ही तैयारी में लगे रहें. सिलेबस की चीजों के अलावा भारत के इतिहास और राजनीति पर लिखने वाले जाने-माने लेखकों की किताबें जरूर पढ़ें. उन्हें पढ़ने से एक तो आपका मन भी लगा रहता है और दूजा आप महत्वपूर्ण जानकारियां भी इकट्ठी करते हैं.