ब्रिटेन सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए 14 करोड़ रुपए की कुल 401 स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. 'ग्रेट ब्रिटेन स्कॉलरशिप्स इंडिया 2015' के नाम से यह स्कॉलरशिप 'ग्रेट ब्रिटेन' कैंपेन का एक भाग है.
ब्रिटेन ने भारत से अधिक संख्या में छात्रों को आकर्षित करने के लिए इस साल स्कॉलरशिप की संख्या बढ़ाकर 401 कर दी है जो कि 14 करोड़ रूपए से अधिक राशि की हैं.
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक यह स्कॉलरशिप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, नॉर्दन आयरलैंड के 57 संस्थानों में इंजीनियरिंग, लॉ, बिजनेस, आर्ट, बायोसाइंस जैसे अलग-अलग सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को दी जाएगी.
ब्रिटिश उच्चायोग के मिनिस्टर काउंसेलर (पॉलिटिकल एंड प्रेस) एंड्रयू सोपर ने कहा, ‘ब्रिटेन में भारतीय छात्र पढ़ाई के बाद स्नातक स्तर की नौकरी (20 हजार पाउंड) के लिए रूक सकेंगे जो कि पहले तीन वर्ष के लिए होगी. इसे आगे तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा.’
आपको बता दें कि पिछले साल करीब 24 हजार भारतीय छात्रों ने ब्रिटेन के विभिन्न संस्थानों में एडमिशन लिया था और आने वाले सत्र में उनका छात्रों की संख्या में 10 से 15 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य है.
गौरतलब है कि 'ग्रेट' एक स्ट्रैटिजिक इंटरनेशनल मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसकी स्थापना फरवरी 2012 में लांच हुई थी. इसका मूल मकसद ब्रिटेन को व्यापार, टूरिज्म और स्टू़डेंट्स मार्केट के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए है. बता दें कि पिछले 2 सालों में कुल 750 स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप से नवाजे जा चुके हैं.