अगर आप 12वीं पास हैं और जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, श्रीधर बीमा दलाल प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा में TSE और टेलीकॉलर या सीनियर टीम लीडर के पद के लिए भर्ती निकली हैं.
TSE के पद के लिए योग्यता
1) उम्मीदवार को 12 वीं पास होना चाहिए.
2) हिन्दी में अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल
टेलिकॉलर या सीनियर टीम लीडर के लिए योग्यता
1) टेलीसेल्स बीमा में कम से कम 1 साल का अनुभव.
2) टीम हैंडलिंग का अनुभव.
वेतन: सैलरी प्रतिवर्ष 1 लाख से 2.5 लाख रुपये होगी.
अधिक जानकारी के लिए www.sridharinsurancebroker.com पर लॉग इन करें.
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्रीधर बीमा दलाल प्राइवेट लिमिटेड
टेलिफोन: 8447465991