Sarkari Naukri Result 2021 LIVE: देश में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर सरकारी नौकरी के मौके हैं. रेलवे, भारतीय सेना, नौसेना और शिक्षा विभाग में नौकरियों के कई मौके हैं. इनके लिए नोटिफिकेशन इसी माह जारी हुए हैं और आवेदन की लास्ट डेट भी अभी बाकी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवार हर सरकारी नौकरी की जानकारी यहां पा सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर भरें और भरे हुए आवेदन पत्र को निर्धारित पते पर भेज दें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. वहीं सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 9300 से 34800 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है. सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद, सब डिविजनल ऑफिसर के 89 पद और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद रिक्त है
डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट (DGDE), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dgde.gov.in पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी टाइपिस्ट और सब डिविजनल ऑफिसर के कई रिक्त पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांग व्यक्तियों , महिलाओं और अल्पसंख्यक कैंडिडेट और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
लेवल 2 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है. लेवल 1 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
लेवल 2 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. लेवल 1 पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
भारतीय रेलवे स्काउट और गाइड कोटा के तहत लेवल 2 और लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 है.
असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने करने के लिए कैंडिडेट्स को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देना होगा. टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवारों को लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के 218 पदों के लिए नोटिस जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से कुल 171 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन एग्जाम के लिए 30 दिसबंर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से अप्रेंटिस के पदो पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट की स्कैन कापी को admintbrI@tbrl.drdo.in पर सेंड करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 है.
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही कैंडिडेट संबंधित ट्रेड से ITI पास होना चाहिए. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 8050 और 7700 रुपए प्रति माह ( ट्रेड के अनुसार अलग-अलग) दिए जाएंगे. अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 01 पद, मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स के 1 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 02 पद, मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम के 3 पद, मैकेनिक (एम्बेडेड सिस्टम और पीएलसी) के 1 पद और आर्किटेक्चरल असिस्टेंट (सिविल) के 1 पद और हाउसकीपर का 01 पद रिक्त है. इसके साथ ही स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 1 पद, डिजिटल फोटोग्राफर के 1 पद, फिटर के 7 पद, कारपेंटर के 3 पद, वेल्डर के 6 पद 1 सहित अन्य पद रिक्त हैं.
डीआरडीओ टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों की कुल संख्या 61 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 20 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को भर कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर, 2021 है. नॉर्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर, निकोबार और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित है. SSR और MR के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 17 से 21 वर्ष होना चाहिए. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से 43,100 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा.
ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं-12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए. सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ हीं कैंडिडेट के पास संबंधित स्पोर्ट योग्यता होनी चाहिए.
इंडियन नेवी ने सेलर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नौसेना भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्पोर्ट कोटा के तहत की जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर, 2021 है.