Sarkari Naukri 2021, Government Jobs Latest Updates 04 January 2021 भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवकों के 4200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत कर्नाटक पोस्टल सर्किल और गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 4299 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बता दें कि डाक विभाद में GDS के पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यहां क्लिक करके देखें आवेदन की डिटेल्स.
बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए तीन बड़े बैंकों में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हैं. इन तीनों बैंकों में नौकरी के लिए आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
NHM हरियाणा भर्ती 2021 के अंतर्गत CHO के कुल 671 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें हरियाणा के सभी जिलों के लिए रिक्त पदों की संख्या अलग-अलग निर्धारित है. NHM Haryana CHO Notification के अनुसार मिड लेवल प्रोवाइडर्स-कम-कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BAMS या B.Sc.(नर्सिंग) होना आवश्यक है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
NHM Haryana CHO Notification 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मिड लेवल प्रोवाइडर्स-कम-कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके लिए 31 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
OSSSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 के तहत ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने 6432 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जानकारी के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
RRB NTPC Phase 2 Admit Card 2021: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा UPSC NDA/NA I 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां भरी जानी हैं. इनमें में से 370 सीटें नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में और बाकी 30 नौसेना अकादमी (NA) में भरी जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
HSSC Constable Notification 2021 के मुताबिक इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 दिसंबर 2020 तक की आयु के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रूप में 21700 प्रति माह से लेकर 69100 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी. यह सैलरी मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर निर्धारित होगी. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने 7 हजार से ज्यादा पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी.
MPPSC FSE 2021 Notification: ऑफिसर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 1.77 लाख तक
इन पदों पर किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. बता दें कि आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700/- रुपये जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125/- रुपये शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके तहत प्रोबेश्नरी ऑफिसर के कुल 59 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 32,795/- रुपये से 62,315/- रुपये के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2021 है.
Rajasthan Sub-Inspector Recruitment 2021: मेडिकल के लिए डेट्स जारी, ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000-1,05,000 रुपये वेतनमान जबकि टेक्निकल अटेंडेंट पदों पर 23,000-78,000 रुपये वेतनमान दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
IOCL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट समेत कुल 47 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. जबकि अटेंडेंट पदों पर 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2020 भर्ती अधिसूचना के तहत 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि IOCL पाइपलाइन डिवीजन में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के रिक्त 47 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.