scorecardresearch
 

71 हजार सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र देंगे प्रधानमंत्री मोदी, सबसे ज्यादा रेलवे के

71 हजार सरकारी नौकरियों में सबसे ज्यादा रेलवे की नौकरियां शामिल हैं, जहां 50 हजार पदों को भरा जाएगा. इनके अलावा डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में खाली पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Modi) 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा नियुक्ति पत्र रेलवे की सरकारी नौकरियों के लिए दिए जाएंगे. पीएम मोदी 13 अप्रैल 2023 को वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से 71 हजार रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्त पत्र देंगे. ये आयोग देशभर के 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. युवाओं को बेसब्री से इस दिन का इंतजार है.

दरअसल इससे पहले भी पीएम मोदी इस तरह के कई रोजगार मेलों में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल धनतेरस पर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. मोदी सरकार ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. पिछले साल अक्टूबर में 75 हजार और इस साल जनवरी में 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे. अब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. 

71 हजार सरकारी नौकरियों में सबसे ज्यादा रेलवे की नौकरियां शामिल हैं, जहां 50 हजार पदों को भरा जाएगा. इनके अलावा डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में खाली पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.

13 अप्रैल को 45 जगहों पर होने वाले इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री इन कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद.  रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर में, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे लखनऊ में, अर्जुन मुंडा रांची, नितिन गडकरी नागपुर, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर और हरदीप सिंह पुरी पटियाला में मौजूद रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement