scorecardresearch
 

NPCIL Recruitment 2021: एनपीसीआईएल में 250 पदों पर निकली भर्ती, देखें जरूरी योग्‍यताएं और सैलरी

NPCIL Recruitment 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकरी भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

Advertisement
X
 NPCIL 250 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
NPCIL 250 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 है
  • उम्मीदवार की आयु 14 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए

NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नया भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.  इसके तहत एनपीसीआईएल 250 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

NPCIL अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें - 

  • आवेदन 28 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके है. 
  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 है. 
NPCIL Recruitment 2021: वेकैंसियों का विवरण -
पद  वेकैंसियों
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 2
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 1
सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट 4
हाउस कीपर (संस्था) 3
इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस 17
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 2
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 1
कारपेंटर 14
प्लम्बर  15
वायरमैन  11
डीजल मैकेनिक 11
पेंटर  15
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक 16
फिटर  26
टर्नर  10
मशीनिस्ट 11
इलेक्ट्रीशियन 28
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 13
वेल्डर 21
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 14
कुल 250

आयु सीमा - 
उम्मीदवार की आयु 15 नवंबर 2021 से पहले 14 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और PwD को 10 साल की छूट दी गई है.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता - 
उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए.

कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण-
कैटेगरी पद 
SC 25
ST 22
OBC ( NC) 67
EWS 25
UR 111

250 में से 10 सीटें PWBD के लिए आरक्षित हैं.

NPCIL अप्रेंटिस स्टाईपेंड- 
एक वर्षीय ITI पूरा करने वाले उम्मीदवारों को 7700/- रुपये दिये जाएंगे. वहीं दो वर्षीय ITI पूरा करने वाले को 8855/- रुपये दिये जाएंगे. 

ऐसे करें आवेदन -

  • आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए "Engagement of Trade Apprentices at TAPS Site" लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग-इन करना होगा. 
  • अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुक्ल का भुगतान करें. 
  • एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.

अधिक जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन पढ़ें

 

ये भी पढ़ें -  

Advertisement
Advertisement