कई साल के अदालती विवाद के बाद आखिरकार नौकरी के मुकाम तक पहुंचे 72,825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों का वेतन लगभग 28 हजार रुपये होगा. हालांकि ट्रेनिंग पीरियड में उन्हें 7300 रुपये मानदेय ही मिलेगा.
इन शिक्षकों की नियुक्ति से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी आंशिक रूप से दूर हो जाएगी. चयनित 72,825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों की सूची गुरुवार को जारी की गई है. इन्हें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के तहत नियुक्त किया गया है. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले छह महीने तक प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.
प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति किए जाने पर मूल वेतन हासिल होगा. चयनित शिक्षकों का वेतनमान 9200 से 34800 और वेतन 2 ग्रेड पे 4200 रुपये होगा. मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण का क्रम तय किया जाएगा.
आपको बता दें प्रदेश में 1.60 लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं. प्राथमिक स्कूलों में तीन लाख, 86 हजार, 726 और उच्च प्राथमिक में 1.58 लाख पद स्वीकृत हैं, लेकिन मौजूदा समय मात्र दो लाख, 86 हजार, 787 शिक्षक कार्यरत हैं और दो लाख, 57 हजार 939 पद रिक्त हैं.