scorecardresearch
 

मनोरम वियतनाम में पढ़ाई के मौके

खूबसूरत झीलों और बगीचों से घिरा हुआ वियतनाम का हनोई शहर दुनिया के तमाम स्टूडेंट्स के साथ-साथ भारतीय स्टूडेंट्स को भी आकर्षित करता है. यहां के मेडिसिन, एग्रीकल्चर और हिस्ट्री जैसे विषय काफी लोकप्रिय हैं.

Advertisement
X
Hanoi Medical University
Hanoi Medical University

खूबसूरत झीलों और बगीचों से घिरा हुआ वियतनाम का हनोई शहर दुनिया के तमाम स्टूडेंट्स के साथ-साथ भारतीय स्टूडेंट्स को भी आकर्षित करता है.यहां के मेडिसिन, एग्रीकल्चर और हिस्ट्री जैसे विषय काफी लोकप्रिय हैं.

वियतनाम क्यों?
वीजा मिलने में आसानी और भारत से करीबी संबंधों के कारण भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या वियतनाम में काफी अच्छी है.
वियतनाम में ट्यूशन फीस अन्य देशों के मुकाबले सबसे कम है. इसके अलावा भारतीय स्टूडेंट्स को कई स्कॉलरशिप भी मिलते हैं.
यहां की खूबसूरती स्टूडेंट्स का मन मोह लेती है. साथ ही साथ यहां अपराध की दर बहुत कम है और आने-जाने के कई साधन भी उपलब्ध हैं.

वियतनाम के प्रमुख यूनिवर्सिटीज:
वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी
ह्यू यूनिवर्सिटी
हो ची मिन्ह सिटी मेडिसिन एंड फार्मेसी यूनिवर्सिटी
हनोई स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ

वियतनाम में पढ़ाई के अतिरिक्त और भी कई तरह के रोमांचक अनुभव मिलते हैं. यहां सिल्क के ऐतिहासिक बाजार से लेकर स्वादिष्ट भोजन और खूबसूरत समुद्र तट स्टूडेंट्स को काफी पसंद आते हैं. यहां भारतीय चीजें भी आसानी से मिल जाती हैं, इसलिए अगर राइस, रोल, नूडल सूप, चाहिए तो वियतनाम आपके लिए अच्छी पसंद हो सकती है.

Advertisement
Advertisement