scorecardresearch
 

5 जॉब फ्रेंडली डिप्लोमा कोर्सेज

अगर आप बारहवीं और ग्रेजुएशन के बाद ही जॉब पाना चाहते हैं तो ये कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्सेज हैं जिनको करने के बाद आप या तो किसी फर्म में जल्द ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं या फिर खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
X
Interior Designer
Interior Designer

अगर आप बारहवीं और ग्रेजुएशन के बाद ही जॉब पाना चाहते हैं तो ये कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्सेज हैं जिनको करने के बाद आप या तो किसी फर्म में जल्द ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं या फिर खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं. जानिए इन कोर्सेज के बारे में...

(1) डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट
यह कोर्स 12वीं के बाद किया जाता है. यह एक साल का कोर्स है. इस कोर्स में कैंडिडेट्स को सिखाया जाता है कि ऑफिस में कौन-कौन से काम होते हैं. कैंडिडेट्स पे-रोल, ऑफिस मैनेजमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, डेटा मैनेजिंग के बारे में विस्तार से सीखते हैं.

(2) डिप्लोमा इन टैक्सेशन
डिप्लोमा इन टैक्सेशन 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है. ये कोर्स एक साल का है. इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स किसी फर्म में टैक्स कंसल्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं. यहीं नहीं कैंडिडेट्स खुद भी बतौर टैक्स कंसल्टेंट का काम कर सकते हैं.

(3) डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
रिटेल मैनेजमेंट प्रोग्राम एक साल का डिप्लोमा कोर्स है जो 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है लेकिन इसमें एडमिशन लेने के लिए आपके पास 12वीं में कम से कम 60 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं. इस कोर्स में स्टूडेंट्स रिटेल स्टोर ऑपरेशंस ट्रेनिंग, सप्लाई चेन, सॉफ्ट स्किल्स और रिटेल फाईनांस के बारे में अच्छे से जानते हैं.

Advertisement

(4) डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट
यह डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुएशन के बाद कैंडिडेट्स कर सकते हैं. इस कोर्स में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट प्रक्रिया, डॉक्यूमेंटेशन, इंश्योरेंस, टैरिफ, कस्टम रूल्स के बारे में बाताया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स एक्सपोर्ट-इंपोर्ट असिस्टेंट के तौर पर या फिर किसी फर्म में बातौर कोऑर्डिनेटर काम कर सकते हैं. ये कोर्स दो साल का होता है.

(5) डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर डिजाइन का कोर्स 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को डिजाइनिंग लाइटिंग, टेक्सचर, दीवारों, दरवाजों, फर्नीचर की डिजाइनिंग सिखाई जाती है. अगर आपका मन क्रिएटिव, डेकोरेटिव काम करने में लगता है तो ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद है. इस कोर्स को करने के बाद किसी कंपनी में नौकरी या फिर अपना भी काम शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement