scorecardresearch
 

UP NEET 2022 Choice Filling: यूपी नीट काउंसलिंग की च्‍वाइस फिलिंग शुरू, इतनी होगी फीस

upneet.gov.in, UP NEET 2022 Choice Filling: उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे च्‍वाइस फिलिंग के समय अधिक से अधिक च्‍वाइस लॉक करें. च्‍वाइस फिलिंग में करेक्‍शन का मौका संभवत: नहीं होगा इसलिए अधिकतम च्‍वाइस दर्ज करने के बाद ही लॉक करें. च्‍वाइस फिलिंग का मौका 07 नवंबर तक रहेगा.

Advertisement
X
UP NEET UG 2022 Choice Filling
UP NEET UG 2022 Choice Filling

UP NEET 2022 Choice Filling @upneet.gov.in: यूपी नीट अंडरग्रेजुएट काउसंलिंग (UP NEET UG Counselling) के च्‍वाइस फिलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है. जिन उम्‍मीदवारों ने यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन किए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट कर च्‍वाइस फिलिंग कर सकते हैं. उम्‍मीदवार अपनी कॉलेज और कोर्स की च्‍वाइस दर्ज कर लॉ‍क कर दें. जो कैंडिडेट्स तय डेट तक अपनी च्वाइस लॉक नहीं कर पाएंगे, वे सीट अलॉटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे.

उम्‍मीदवार 07 नवंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से च्‍वाइस फिलिंग कर सकेंगे. उम्‍मीदवारों की च्‍वाइस और उपलब्‍ध सीटों के आधार पर सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट 09 नवंबर तक रिलीज़ कर दिए जाएंगे. सीट लॉक करने के लिए सिक्‍योरिटी डिपोजिट भी जमा करना होगा. स्‍टेट सेक्‍टर MBBS/BDS सीट के लिए डिपोजिट 30,000/- है जबकि प्राइवेट MBBS सीट का डिपोजिट 2 लाख और BDS सीट का डिपोजिट 1 लाख है.

UP NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें च्‍वाइस फिलिंग
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर स्‍क्रॉल हो रहे नीट च्‍वाइस फिलिंग लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर मांगी गई डिटेल्‍स भरें. 
स्‍टेप 4: रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: अब अपने कॉलेज और कोर्स की पसंद दर्ज कर लॉक कर दें.
स्‍टेप 6: अपनी दर्ज की गई च्‍वाइसेज़ को अनिवार्य रूप से लॉक कर दें.

Advertisement

उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे च्‍वाइस फिलिंग के समय अधिक से अधिक च्‍वाइस लॉक करें. च्‍वाइस फिलिंग में करेक्‍शन का मौका संभवत: नहीं होगा इसलिए अधिकतम च्‍वाइस दर्ज करने के बाद ही लॉक करें. कट-ऑफ पहले सीट अलॉटमेंट के बाद काफी बढ़ सकता है. ऐसे में पहले राउंड में ही सीट पाने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा च्‍वाइस भरना जरूरी है. कोई भी अन्‍य जानकारी या अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

च्‍वाइस फिलिंग के लिए यहां से लॉगिन करें

 

Advertisement
Advertisement