JEE Advanced 2023 Topper: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advanced) 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में अव्वल रहने वाले टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. जारी रिजल्ट में हैदराबाद ज़ोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है. वाविलला ने 360 अंकों में से कुल 341 स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. बता दें कि पिछले वर्ष टॉपर का स्कोर 314 रहा था.
IIT हैदराबाद जोन से नयकांती नागा भाव्या श्री ने 298 के स्कोर के साथ AIR 56 हासिल की है और लड़कियों की टॉपर बनी हैं. JEE Main में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 6 स्टूडेंट्स JEE Advanced में भी टॉपर बने हैं.
IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पेपरों के लिए उपस्थित होने वाले कुल 1,80,372 उम्मीदवारों में से 43,773 ने परीक्षा क्वालीफाई की है. इनमें से 36,204 लड़के हैं जबकि 7,509 लड़कियां हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
JEE Advanced 2023 Toppers List
जेईई एडवांस्ड की कॉमन टॉपर्स लिस्ट इस प्रकार है-
वाविलला चिदविलास रेड्डी
रमेश सूर्य थेजा
ऋषि कालरा
राघव गोयल
अड्डगड्डा वेंकट शिवराम
प्रभाव खंडेलवाल
बिकिना अभिनव चौधरी
मलय केडिया
नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी
यक्कंती पनी वेंकट मणिधर रेड्डी
IIT गुवाहाटी ने 04 जून, 2023 को JEE Advanced 2023 परीक्षा आयोजित की थी. प्रत्येक विषय (पेपर 1+2) के लिए कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) का कट-ऑफ प्रतिशत 6.83% है, जबकि कुल कट-ऑफ 23.89% है. विस्तृत रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें