Gujarat NEET UG Counselling 2022 Registration: गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 03 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. प्रोफेश्नल ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ के लिए एडमिशन समिति, ACPUGMEC ने आधिकारिक वेबसाइट- medadmgujarat.org पर गुजरात नीट यूजी रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव कर दिया है. उम्मीदवार बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर, 2022 है. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए पिन पर्चेज़ करना होगा. पिन खरीदने के लिए, उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. पिन खरीदने पर उम्मीदवार इसके माध्यम से NEET UG डिटेल्स भर सकेंगे और लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड जेनरेट कर सकेंगे.
NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट medadmgujarat.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर, यूजी एडमिशन टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल/ डेंटल/ आयुर्वेदिक और होम्योपैथी एडमिशन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पिन पर्चेज़ विकल्प पर क्लिक करें और निर्धारित गेटवे के माध्यम से फीस का भुगतान करें.
स्टेप 4: पिन का उपयोग करके अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें.
स्टेप 5: लॉग इन करें और नीट यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करें.
स्टेप 6: पूछे गए डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 7: अपना आवेदन जमा करें और इसे सेव कर लें.
स्टेप 8: अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी जमा करने का मौका 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रहेगा. गुजरात नीट यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स का एक सेट जमा करना होगा, जिन्हें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सत्यापित किया जाएगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें