दिल्ली इस वक्त एक टाइम बम पर बैठी हुई है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है राजधानी पर खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में जर्जर मकानों की संख्या बढ़ रही है, जबकि लोगों से लेकर प्रशासन तक सभी इस ओर मौन हैं.