20 मार्च की सुबह 5:30 बजे निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी की सजा दी जाएगी. ऐसे में हमारे लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि फांसी की पूरी प्रक्रिया के दौरान कौन-कौन मौजूद रहता है? फांसी घर में फांसी के दौरान एक डॉक्टर जो डेथ सर्टिफिकेट पर दस्तखत करता है, एक सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट जिसके निगरानी में फांसी होती है, जेलर, डिप्टी जेलर, 10 कांस्टेबल और दो हेड कांस्टेबल और एक स्वीपर मौजूद होते हैं. इस काम को अंजाम देने के लिए पवन जल्लाद पहले ही मेरठ से दिल्ली पहुंच चुके हैं. देखें वीडियो.