बीते साल गृह मंत्रालय ने रोड रेज यानी राह चलते मारपीट की घटनाओं को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए थे. इसमें बताया गया था कि कैसे देशभर में रोड रेज की घटनाओं में हर रोज़ औसतम तीन लोग अपनी जान गंवाते हैं. गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट में जिन शहरों को टॉप पर रखा गया उसमें दिल्ली भी शामिल है. इजरायली डिफेंस तकनीक क्राव मागा की मदद से रोड रेज से बचा जा सकता है. जानिए रोड रेज की घटनाओं से बचने का तरीका.
Israeli fighting system and martial arts Krav Maga help to teach self defense. Road Rage can be avoided with the help of Israeli defense technology Krav Maga. Know about Karv Maga technique and how to avoid road rage incidents.