गंग नहर में दरार के कारण दिल्ली एनसीआर में पैदा हुआ पानी संकट खत्म हो गया है. आज से दिल्ली वालों को पूरा पानी मिलेगा. हरिद्वार से जिस गंग नहर से होकर यहां पानी आता था, वो नहर कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर के कटौली में टूट गई थी.