स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही दिल्ली का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पट जाता है. इसी खास दिन को ध्यान में रखते हुए चावड़ी बाजार का पतंगा बाजार सज गया है. पतंगों पर बॉलीवुड के हीरो और विलन इस बार भी छाए हुए हैं.