इंडिया गेट अब आपको एक नए रंग में नजर आएगा. अब इंडिया गेट आपको सफेद रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आएगा. इस नई लाइटिंग के तहत जहां इंडिया गेट के आसपास की पूरी रोशनी बदल गई है वहीं अब इस लाइटिंग के तहत ऊर्जा की खपत पहले के मुताबिक काफी कम होगी.