scorecardresearch
 

निर्भय जैसी ताकत, ब्रह्मोस जैसी क्षमता... भारत बहुत जल्द टेस्ट करने वाला है नई ITCM मिसाइल

DRDO और भारतीय नौसेना इस साल ITCM क्रूज मिसाइल का जहाज से लॉन्च टेस्ट करेंगे. यह 1000 किमी रेंज वाली सबसोनिक मिसाइल निर्भय का विकसित रूप है. जमीन-समुद्र लक्ष्यों पर सटीक हमला करेगी. SLCM, LRLACM पहले सफल और अब शिप वेरिएंट. ब्रह्मोस का सस्ता विकल्प बनेगी, नौसेना को मजबूत करेगी.

Advertisement
X
ये है निर्भय मिसाइल जिसका शिप लॉन्च्ड वैरिएंट हैं ITCM. (File Photo: DRDO)
ये है निर्भय मिसाइल जिसका शिप लॉन्च्ड वैरिएंट हैं ITCM. (File Photo: DRDO)

भारत की नौसेना को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना इस साल के अंत में इंडिजेनस टेक्नोलॉजी क्रूज मिसाइल (ITCM) का लॉन्च परीक्षण करने की तैयारी कर रहे हैं.

यह मिसाइल 1000 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है. यह परीक्षण भारत को एक बहुमुखी और लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: ईरान ने बना ली ICBM मिसाइल, रेंज 10 हजार KM से ज्यादा... US-इजरायल को खतरा

ITCM मिसाइल क्या है?

ITCM निर्भय क्रूज मिसाइल प्रोजेक्ट का विकसित रूप है. यह एक सबसोनिक (धीमी गति वाली) मिसाइल है, जो जमीन और समुद्र दोनों के लक्ष्यों पर सटीक हमला कर सकती है. इसकी रेंज 1000 किलोमीटर है. मिसाइल में एडवांस एवियोनिक्स, बेहतारीन नेविगेशन और जमीन से चिपककर उड़ने की क्षमता है, जो दुश्मन के रडार से बचने में मदद करती है. 

ITCM को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कई रूपों में बनाया जा रहा है, ताकि यह हर जगह काम कर सके. आइए इनके बारे में जानते हैं...

Advertisement
  • पनडुब्बी से लॉन्च (SLCM): फरवरी 2023 में इसका परीक्षण सफल रहा. यह पनडुब्बियों से पानी के नीचे लॉन्च होती है. इससे भारत की पानी के नीचे हमला करने की क्षमता बढ़ी है.
  • जमीन से लॉन्च (LRLACM): लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला परीक्षण 12 नवंबर 2024 को ओडिशा के चंदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. यह मोबाइल लॉन्चर से फायर हुई. 1000 किमी रेंज तथा सटीक नेविगेशन को साबित किया.
  • हवाई जहाज से लॉन्च: इसका डेवलपमेंट जारी है. भारतीय वायुसेना के सु-30 एमकेआई और राफेल जैसे विमानों पर लगाने की योजना है, ताकि लंबी दूरी के हमले हो सकें.
  • जहाज से लॉन्च: इसी वेरिएंट का परीक्षण जल्द होगा. यह नौसेना के युद्धपोतों से फायर होगी और दूर से ही दुश्मन को निशाना बनाएगी.

यह भी पढ़ें: चीन को जवाब! भारत ने बना लिया मेगा न्यूक्लियर रिएक्टर, INS अरिहंत से भी दोगुना ताकतवर

परीक्षण की तैयारी कैसे हो रही है?

इस परीक्षण के लिए DRDO एक अस्थाई वर्टिकल लॉन्च सिस्टम (VLS) बना रहा है, जो खासतौर पर युद्धपोतों के लिए डिजाइन किया गया है. यह लॉन्चर जहाजों से मिसाइल को आसानी से छोड़ने में मदद करेगा. भारतीय नौसेना पुराने रूसी UKSK सेल्स को बदलकर यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्च मॉड्यूल्स (UVLM) अपना रही है. इससे ब्रह्मोस और ITCM जैसी कई मिसाइलें एक ही जगह से लॉन्च हो सकेंगी.

Advertisement

परीक्षण का मुख्य फोकस मिसाइल को जहाज के रडार सिस्टम से जोड़ना है. मिसाइल का गाइडेंस और नेविगेशन जहाज के मल्टी-फंक्शन रडार और कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ेगा. इससे लक्ष्य को सही ढूंढना और हमला करना आसान होगा. मिसाइल का स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर पहले के परीक्षणों में अच्छा काम कर चुका है. यह परीक्षण में सटीक निशाना लगाने में बड़ा रोल निभाएगा.

यह भी पढ़ें: जिस बात का डर था वही हुआ... कंटेनर जहाज MSC Elsa के डूबने से अरब सागर हुआ जहरीला

ब्रह्मोस से कैसे अलग है ITCM?

भारतीय नौसेना की मुख्य हमला करने वाली मिसाइल ब्रह्मोस है, जो सुपरसोनिक (बहुत तेज) है. ब्रह्मोस को 900 किमी रेंज तक अपग्रेड किया जा रहा है. लेकिन ITCM 1000 किमी दूर तक मार सकती है. सबसोनिक होने से सस्ती भी है. यह दूर के लक्ष्यों पर सटीक हमले के लिए अच्छा विकल्प है. दोनों मिसाइलें मिलकर नौसेना को मजबूत बनाएंगी.

ITCM Nirbhay Missile DRDO

नौसेना का भविष्य और महत्व

परीक्षण सफल होने पर भारतीय नौसेना लगभग 200 LRLACM मिसाइलें खरीदेगी, जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये होगी. जहाज से लॉन्च होने वाली ITCM नौसेना की पारंपरिक रोकथाम क्षमता बढ़ाएगी. यह चीन की बढ़ती नौसेना को भारतीय महासागर में जवाब देने और पाकिस्तान की समुद्री ताकत का मुकाबला करने में मदद करेगी.

Advertisement

यह परीक्षण भारत की स्वदेशी हथियार बनाने की क्षमता को दुनिया के सामने लाएगा. DRDO और नौसेना की टीम मिलकर भारत को मजबूत रक्षा प्रणाली दे रही है. जल्द ही यह मिसाइल हमारी नौसेना का नया हथियार बनेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement