ये तस्वीर एक और दो मई की रात की भोपाल की है. इस सीरियल किलर के हाथों हुआ शायद ये आखिरी कत्ल था. इसके बाद ये पकड़ा गया. और इसी के साथ पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश के पूरे सागर जिले में दहशत बन चुका चौकीदारों का या यूं कहें कि नींद का सीरियल किलर अब क़ानून के शिकंजे में है. देखें पूरी कहानी