scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: करोड़पत‍ि क‍िन्नर का कत्ल, ब‍िल्कुल नजदीक से मारी गईं गोल‍ियां

CCTV: करोड़पत‍ि क‍िन्नर का कत्ल, ब‍िल्कुल नजदीक से मारी गईं गोल‍ियां

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनामी कांट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार कर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए एक किन्नर की हत्या का खुलासा किया. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई इस हत्या के लिए 55 लाख की सुपारी दी गई थी. 5 सितंबर 2020 की रात के लगभग 9 बजे का वक्त था जब एकता शॉपिंग करने के बाद 9 बजे वापस घर लौटी. गाड़ी सडक पर कंपाउड के गेट पर रुकी. गाडी रुकने के बाद पिछली सीट पर बैठी एकता अपना वैनिटी बैग और शॉपिंग बैग लेकर नीचे उतरी. एकता ने अगली सीट का दरवाजा खोला और गुरु अनीता भी नीचे उतरीं. अगली सीट का दरवाजा बंद करके एकता अनीता मां के पीछे जैसे ही आगे बढ़ी, अचानक पीछे से तेजी के साथ आई एक सफेद रंग की स्कूटी उसके पास आकर हल्की रफ़्तार से चलने लगी. स्कूटी पर पीछे बैठे सवार ने एकता को बेहद करीब से एक के बाद एक चार गोलियां मारीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. देखें क्या है पूरा मामला.

Two criminals, including a notorious shooter, were arrested by Delhi Police’s Special Cell on Saturday for murdering the leader of a transsexual group in September last year. A rival faction had given Rs 55 lakh to the criminals for the contract killing. Watch the video.

Advertisement
Advertisement