सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का मामला निकलकर आया है, देशभर के फैन्स और बॉलीवुड की नींदें उड़ गई हैं. बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में खुलासे हुए तो फिर एक्टर्स का नाम सामने आना भी लाजमी था. सुशांत केस से जुड़े लोगों, रिया चक्रवर्ती, ड्रग पेडलर्स आदि ने बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा किया है. हाल ही में एनसीबी ने दो FIR दर्ज की थीं, जिनपर काम तेजी से किया जा रहा है. एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं.
Bollywood-drug nexus growing wider. One after another, prominent names from the industry has come into light in connection withdrug probe. According to the sources, 50 Bollywood celebrities are on the radar of NCB.