पाकिस्तान में एक महिला ने अपनी बहू के साथ रेप करने के आरोपी अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला का बेटा सैनिक है. उसकी गैरमौजूदगी में उसका पति उसकी बहू के साथ रेप किया करता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला, उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला गांव में रहने वाली बेगम बीबी ने कहा कि उसने अपने पति गुलबर खान की हत्या कर दी, क्योंकि वह परिवार और रिश्तों का सम्मान नहीं करता था. उसने दावा किया कि गुलबर खान पिछले तीन महीने से लगातार उनकी बहू का यौन उत्पीड़न कर रहा था.
रेप पीड़िता का पति फ्रंटियर कोर में सेवारत है. उसने कहा कि उसे अपनी पत्नी की दुर्दशा का पता था, लेकिन माता-पिता के प्रति सम्मान के कारण उसने उन्हें नहीं मारा, लेकिन अपनी मां को बता दिया था कि ट्रेनिंग से लौटने के बाद वह घर छोड़ देगा. इस बात से और अपने पति की करतूत से मां बेहद आहत थी.
पुलिस ने कहा कि सैनिक की मां ने घर में सो रहे अपने पति गुलबर खान पर अपनी बहू की मदद से पिस्तौल से गोली चला दी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मृतक की पत्नी बेगम, उसकी बहू और बेटे को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया.