कहते है शिक्षक भगवान का रूप होते हैं मगर यूपी के एक शिक्षक ने मामूली सी बात पर अपने छात्र को ऐसी सजा दी, जिसे जानकर आपकी रुह कांप जाएगी. दरअसल मिजापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की किताब पर अपना नाम क्या लिखा कि नाराज टीचर ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस छात्र के हाथ-पैर बांध कर स्कूल की छत से लटका दिया.
मामला मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र का है. जहां गढ़वा गांव में एक निजी स्कूल है. सोमवार को स्कूल टीचर नागेंद्र सिंह ने कक्षा में बंटने के लिए आई एक किताब पर कक्षा 7 के छात्र सुनील का नाम लिखा देखा तो उनका पारा चढ़ गया. टीचर ने पहले तो छात्र की पिटाई की और बाद में कुछ सीनियर बच्चों की मदद से उसके हाथ पैर बांधकर उसे स्कूल की छत से लटका दिया.
यह सब स्कूल के छात्रों के सामने होता रहा मगर कोई बोलने वाला नहीं था. जब छात्र को छत से लटका दिया गया तो उसका दम घुटने लगा, उसकी आंखें लाल हो गई. छात्र ने रोते हुए टीचर से बार-बार माफी मांगी. तब कहीं जाकर उसे छत से उतारा गया. यह स्कूल निजी स्वयंसेवी समूह का है. जहां आसपास के बच्चे पढ़ने आते हैं.
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित छात्र सुनील का कहना है कि उसे स्कूल के टीचर के निर्देश पर ही बच्चों ने छत से लटकाया था. अब आरोपी टीचर नागेंद्र सिंह खुद को बेकसूर बता रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.