दिल्ली से सटे नोएडा के थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा एक छात्र हॉस्टल छोड़कर दो दिन लापता है. उसके परिजनों ने इस मामले से पुलिस को अवगत कराया है. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए लापता छात्र की तलाश कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र अनुहार त्रिपाठी निवासी वाराणसी चार दिसंबर से अपने हॉस्टल से लापता है. छात्र बीटेक प्रथम वर्ष में था. हॉस्टल से जाने से पहले अनुहार ने अपने माता-पिता को संबोधित एक पत्र लिखा है.
उसमें उसने इस बात का जिक्र किया है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है. इसलिए वह हॉस्टल छोड़कर कहीं जा रहा है. लापता छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस की कई टीमें लापता छात्र की तलाश कर रही है.
छात्र की मौत के बाद स्कूल में हंगामा
नोएडा के गांव धूम मानिकपुर में स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के एक छात्र की मौत के बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया. छात्र स्कूल परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक दादरी पीयूष कुमार ने बताया कि मृतक आदित्य मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.
भूख हड़ताल पर बैठे हॉस्टल के छात्र
उन्होंने बताया कि रविवार को उसकी तबियत खराब हो गई. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई. इससे नाराज स्कूल छात्रों ने मंगलवार सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया. आदित्य के शव को विद्यालय में लाने की मांग की. हॉस्टल में रह रहे छात्रों भूख हड़ताल कर दी है.