जयपुर की एक युवती की फेसबुक पर दिल्ली के एक युवक से बातचीत शुरू होती है. देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर युवक शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली बुला लेता है. यहां वो उसे होटल के एक कमरे में बंद कर देता है और फिर उसे बेचने का प्लान बनाता है. मगर उससे पहले ही पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लेती है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने युवती को महिपालपुर इलाके से सही सलामत बरामद कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक इमरान ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. दोनों की बातचीत शुरू हुई और दोनों पीड़िता इमरान के प्रेमजाल में फंस गई.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी जी. रामगोपाल नाईक ने बताया, इमरान ने लड़की को यह कहकर दिल्ली बुलाया था कि उसका परिवार उससे मिलना चाहता है. जिसके बाद लड़की जयपुर से दिल्ली आ गई. जयपुर से दिल्ली आते वक्त लड़की ने अपने परिजनों को कोई सूचना नहीं दी. घबराए परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
16 मार्च को जयपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से लापता लड़की को ढूंढने में मदद मांगी. दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर और वसंतकुंज इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. लड़की की फोन डिटेल को ट्रेस करते हुए आखिरकार पुलिस ने युवती को होटल के एक कमरे से सही-सलामत बरामद कर लिया.
पुलिस ने आरोपी इमरान को किडनैपिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इमरान लड़की को बेचने की साजिश रच रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.