आगरा के एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी ( Agra LIC Officer Colony) में गार्ड को गाली देने और डंडे से पीटने वाली महिला डिंपी महेंद्रू ( Dimpi Mahendru) को न्यू आगरा थाना पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया. नोटिस में उससे थाने आकर बयान दर्ज कराने और जमानत कराने के लिए कहा गया था. मामले में डिंपी महेंद्रू ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करा दिया है. लेकिन अभी उसने अपनी जमानत नहीं कराई है. अब पुलिस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.
दरअसल, बीते दिनों सेना से रिटायर्ड सिक्योरिटी गार्ड को डंडे से पीटने और गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो ताजनगरी आगरा का निकला. पुलिस ने वीडियो की जांच तो आरोपी महिला की पहचान डिंपी महेंद्रू के रूप में हुई. जिस पर एक्शन लेते हुए न्यू आगरा थाना पुलिस ने डिंपी को नोटिस जारी किया था. डिंपी ने थाने आकर अपना बयान दर्ज करा दिया. लेकिन जमानत अभी तक दर्ज नहीं कराई है. डिंपी पर आईपीसी की धारा 223, 504, 506 के तहत अपमान करने, धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि 13 अगस्त को डिंपी का सिक्योरिटी गार्ड को मारने और अपशब्द कहने का वीडियो सामने आया था. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने भी महिला टीचर को एक दो बार गाली दी और उसे महिला होने के नाते छोड़ देने की बात कही थी.
वीडियो वायरल होने के बाद डिंपी ने खुद के एनिमल एक्टिविस्ट होने की कही थी और कहा कि एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी का गार्ड कुत्तों को मारता है. आरोपी महिला ने कहा था, ''मैं कुत्तों को लेकर बहुत इमोशनल हूं. जब मैं कॉलोनी पहुंची थी तो गार्ड कुछ कुत्तों को डंडे से मार रहा था. मुझे गुस्सा आ गया और मैंने गार्ड के साथ मारपीट कर दी थी. पहले भी कॉलौनी के गार्ड ने कुत्ते को मारा था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी.''