scorecardresearch
 

IPS शालिनी सिंह इन खास सवालों के ढूंढेंगी जवाब, Kanjhawala केस की इंटरनल इंक्वायरी शुरू

Delhi Kanjhawala Case: गृहमंत्री अमित शाह ने खुद दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी (IPS) शालिनी सिंह से बात की और कांझावला केस में रिपोर्ट तैयार करने को कहा. महिला आईपीएस अफसर जिम्मेदारी मिलते ही जांच करने पहुंच गईं. उन्होंने इस घटना से जुड़े सभी मार्गों को देखा और मामले की बारीकी से पड़ताल की.

Advertisement
X
IPS शालिनी सिंह केस की जांच में जुटीं. (फाइल फोटो)
IPS शालिनी सिंह केस की जांच में जुटीं. (फाइल फोटो)

दिल्ली के कंझावला केस की इंटरनल इंक्वायरी स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह करेंगी और उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी.  इस मामले में महिला IPS अफसर जांचेंगी कि घटना वाली रात दिल्ली पुलिस को कितनी PCR कॉल प्राप्त हुईं और मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?

20 साल की युवती अंजलि की मौत मामले में स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह जांच करेंगी कि 12-13 किलोमीटर तक लड़की को कार से घसीटा गया तो क्यों किसी दिल्ली के पुलिस जवान की निगाहें उस पर नहीं पड़ीं? 

जिस दौरान लड़की को कार से घसीटा गया, उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं? कितने जवान मौजूद थे? क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखा?

शालिनी जांच से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान दर्ज करेंगी. कहीं कोई लापरवाही हुई है? अगर हुई तो लापरवाही किसकी है? इसकी भी जांच करेंगी. 

इससे पहले महिला IPS अफसर ने जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया, वहां के रूट को जाकर देर रात देखा और समझा. 

इस केस की पूरी रिपोर्ट तैयार करके गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उस पर एक्शन होगा. वहीं, अगर PCR के रिस्पॉन्स टाइम में कमियां पाईं गईं तो उसमें सुधार करने की सिफारिश की जाएगी. 

Advertisement

जानिए शालिनी सिंह को? 

शालिनी सिंह दिल्ली में कई अहम पदों पर तैनाती रह चुकी हैं. 1996 बैच की  IPS शालिनी सिंह फिलहाल दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की स्पेशल कमिश्नर हैं. इससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज थीं. इस दौरान शालिनी सिंह ने किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह डीसीपी साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट के पद पर भी रह चुकी हैं. शालिनी सिंह आईबी में भी पोस्टेड रही हैं. इन्होंने अंडमान और पांडिचेरी में भी अपनी सेवाएं दी  हैं.

पति भी हैं IPS अफसर 

पुलिस अफसर शालिनी सिंह के पति अनिल शुक्ला भी IPS हैं. कुछ वक्त पहले वे NIA में पोस्टेड थे. उन्होंने मुंबई का एंटीलिया केस हैंडल किया था.  

 

Advertisement
Advertisement