अंजलि के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है. मां की दोनों किडनी खराब हैं. घर में चार बहनें और दो छोटे भाई हैं. खुद का भी घर नहीं है. ननिहाल में रह रही थी. युवती होश संभालने के बाद से घर चलाने के लिए इवेंट कंपनी नौकरी करने लगी थी.