दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में 27 जून की सुबह कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने महज दो दिनों के अंदर इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है और इस मर्डर के पीछे पांच लाख के ईनामी बदमाश कौशल का हाथ बताया है.
दिलचस्प है कि कौशल ने यह हत्या दुबई में बैठकर करवा दी. पुलिस के मुताबिक एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने की वजह से कौशल ने अपने गुर्गों के जरिए कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या उस वक्त करा दी, जब वो अकेले अपनी गाड़ी से जिम जा रहे थे. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के बाद बताया कि कौशल ने विदेश में बैठकर अपनी पत्नी और नौकर नरेश उर्फ चांद के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि कौशल ने विकास चौधरी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी. जब विकास चौधरी ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो कौशल ने दुबई में रहकर ही उसकी हत्या की साजिश रच डाली. कौशल ने पूरी योजना अपनी पत्नी को बताई और उसके बाद नौकर चांद के जरिए अपने दो पुराने गुर्गों विकास और सचिन को हथियार मुहैया करवाए.
हथियार मिलने के बाद कौशल के गुर्गे 27 जून की सुबह करीब 9 बजे मारुति एसएक्स 4 कार से फरीदाबाद में उस जिम के पास पहुंच गए, जहां विकास चौधरी कसरत करने के लिए जाया करते थे. बदमाशों ने वहां विकास चौधरी की फॉर्च्यूनर कार पर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिससे मौके पर ही विकास चौधरी की मौत हो गई. हत्या और फायरिंग की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
पुलिस ने इस मामले में कौशल की पत्नी और उसके नौकर चांद को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि विकास की हत्या के पीछे वजह लेन-देन का विवाद था. एक करोड़ रुपये के लेनदेन में कौशल की पत्नी रोशनी ने गुरुग्राम के ही दमदमा निवासी और पुराने नौकर नरेश उर्फ चांद कौशल के सहयोग से विकास की हत्या करा दी.
एसीपी अनिल कुमार के अनुसार पूछताछ में रोशनी ने बताया कि पति कोशल के निर्देश पर नौकर के साथ मिलकर विकास चौधरी की हत्या की साजिश रची थी. एसीपी ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि मृतक विकास चौधरी पर गोली चलाने वाले फरीदाबाद के सचिन खेड़ी, विकास उर्फ भल्ले और अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.