बिहार में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को नीट पेपर लीक के मामले में 'सेफ हाउस' में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है. वहीं एक टीम हजारीबाग पहुंची हुई है. सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है.