कर्नाटक की एक अदालत में एक नकाबपोश ने गवाही दी. उसने धर्मस्थला को लेकर एक बड़ा दावा किया. अदालत ने मामले की जांच और सरकार ने दावे का सच बेनकाब करने के लिए SIT बनाने का आदेश दिया. फिर शुरू हुई धर्मस्थला में कई जगहों की खुदाई. आखिर क्या तलाश रही है पुलिस? आखिर जमीन में दफ्न है कौन सा राज? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.