अहमदाबाद में बिल्डर हिम्मत रुडानी की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद उनकी ही मर्सिडीज कार की डिग्गी में उनकी लाश मिली. लावारिस खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई. तलाशी में बिल्डर हिम्मत रुडानी का खून से सना शव डिग्गी में मिला, जिस पर चाकुओं के कई निशान थे.