दिल्ली पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला मंगलवार को सामने आया है. दुष्कर्म का एक आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला. दरअसल दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेजेबी के समक्ष पेशी से पहले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर उसे चिकित्सा जांच और पोटेंसी टेस्ट के लिए एम्स लेकर आया था. सूचना के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह किसी तरह एम्स कैजुअल्टी से पुलिस कस्टडी से भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. फिलहाल आरोपी का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है.
आरोपी की मां ने बताया कि मेरा बेटा मौसी के घर पर था, तभी सोमवार को पुलिस उसको लेकर आ गई. हमें उससे मिलने नहीं दिया गया. आज पुलिस ने हमें बताया कि उनका बेटा भाग गया है. वहीं नाबालिग लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की 20 जनवरी को लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत लाजपत नगर थाने में की थी. पुलिस ने सोमवार को उनकी बेटी को ढूंढ निकाला और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.
19 फरवरी: बच्ची से रेप के मामले में तांत्रिक अरेस्ट
दिल्ली के द्वारका में 14 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने 19 फरवरी को एक 'तांत्रिक' को गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक पुरानी दवा बेचने का काम करता था. मामला थाना बाबा हरिदास नगर क्षेत्र का था. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला.
उसने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया जो मूल रूप से एक राजमिस्त्री है और एक 'तांत्रिक' के रूप में पारंपरिक इलाज भी करता है. हालांकि, जांच के आधार पर एक अन्य 20 वर्षीय राजवीर को गिरफ्तार किया गया है. वह एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां लड़की भी आया करती थी. साथ ही मामले की डीएनए आधारित जांच कराई जाएगी.
पीड़िता की मां बेटी के ऊपर से भूत भगाने के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गई. उसने बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वह 2 माह की गर्भवती हो गई. घटना की जानकारी के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.