Two Smugglers Arrested by Mumbai Police: मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) की टीम ने ऐसे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हेरोइन, चरस और मेफेड्रोन सहित नशीले पदार्थ और 2.36 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि 7 जुलाई को उपनगरीय अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में गश्त के दौरान, एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की आज़ाद मैदान इकाई ने एक 46 वर्षीय व्यक्ति को 140 ग्राम मेफेड्रोन और 703 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये है.
पुलिस अफसर ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीम ने उस शख्स के पास से 18 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में, एएनसी की कांदिवली इकाई ने 8 जुलाई को वर्सोवा इलाके में 31 वर्षीय एक तस्कर को 306 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 1.04 करोड़ रुपये है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बड़ी बरामदगी के बाद दोनों शातिर तस्करों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. अब दोनों से पूछताछ की जा रही है.