scorecardresearch
 

बिहार में दरिंदे चाचा की हैवानियत, नाबालिग को बलात्कार के बाद पीट-पीट कर मार डाला, वजह हैरान कर देगी!

बिहार के भोजपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक हैवान चाचा ने अपनी 12 वर्षीय भतीजी को हवस का शिकार बनाने के बाद पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद उसके शव को बेड की नीचे बांधकर छिपा दिया.

Advertisement
X
बिहार के भोजपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है.
बिहार के भोजपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है.

बिहार के भोजपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक हैवान चाचा ने अपनी 12 वर्षीय भतीजी को हवस का शिकार बनाने के बाद पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद उसके शव को बेड की नीचे बांधकर छिपा दिया. पीड़िता की तलाश करते हुए परिजन जब आरोपी के घर पहुंचे तो उनको इस वारदात का पता चला. इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि ये घटना सोमवार रात को टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में धरहरा हनुमान टोला इलाके में हुई है. पीड़ित लड़की अपने चाचा के घर कुछ उधार लेने गई थी. इसी दौरान उसने उसे घर के अंदर बंधक बना लिया. इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जब जी भर गया तो उसने उसे पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया. आरोपी ने लड़की की हत्या करने के बाद उसके शव को खाट से बांध दिया था.

एसपी ने बताया कि इलाके के लोगों ने पुलिस कर्मियों को बताया कि आरोपी ने लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया और उसे अपने घर में पीट-पीटकर मार डाला. जब परिवार के लोग लड़की की तलाश करने लगे तो वे आरोपी के घर पहुंचे. लड़की का शव चारपाई से बंधा हुआ पाया. तब तक मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी चाचा की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस टीम के हवाले कर दिया था. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. आपसी रंजिश जैसे एंगल की भी जांच की जा रही है.
 
बताते चलें कि पिछले महीने बिहार के नवादा में एक मासूम छात्रा के साथ हैवानियत की घटना सामने आई थी. यहां पड़ोसी युवक ने एक छात्रा को किडनैप कर उसके साथ महीनों तक रेप किया है. रेप की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताई गई. आरोपी का नाम मो. साहब था, जो छात्रा को किडनैप कर कलकत्ता, विशाखापटनम और रांची ले गया था. वहां उसे नशे का गोली देकर उसके साथ महीनों तक उसका रेप किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement