पंजाब में नशा इस तरह से हावी हो गया है कि नशा करने वाले इंसानियत को भी भूलते जा रहे हैं. ताजा मामला फिरोजपुर के बस्ती बाग इलाके का है. यहां नशे की लत के चलते एक शख्स ने अपनी ही 10 साल की बेटी को बेचने की कोशिश की. जब उसके बड़े भाई ने ये सब देखा तो भतीजी को बचाने के लिए उसने भाई का विरोध किया. लेकिन आरोपी शख्स ने उनपर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया, जिससे उनकी बाजू टूट गई.
एसएचओ मोहित धवन ने बताया कि आरोपी शख्स के बड़े भाई और मां ने बताया कि उनका बेटा नशे करने का आदी है. उसकी दो बेटियां हैं. नशे की लत से परेशान होकर उसकी पत्नी पहले ही एक बेटी को लेकर मायके चली गई है. लेकिन एक बेटी जिसकी उम्र 10 साल है, उसे यहीं पिता के पास छोड़ा हुआ है. यहां बच्ची अपनी दादी और पिता के साथ रहती है.
छोटे भाई को समझाने आया था बड़ा भाई
आरोपी की मां मुख्तियार कौर ने बताया कि उनका बेटा नशे के दलदल में इस कदर फंस चुका है कि उसकी अक्सर घर पर भी इसी बात को लेकर बहस होती रहती है. लेकिन वह तब भी इस आदत को नहीं छोड़ता है. पैसों की भी इसी कारण घर में तंगी रहती है. उन्होंने बताया, ''सोमवार को जब हमें पता चला कि वह पैसों के लिए अपनी 10 साल की बेटी को बेचने जा रहा है. मेरा बड़ा बेटा उसे रोकने और समझाने के लिए घर आया. इसी बीच दोनों के बीच बहस और लड़ाई शुरू हो गई. फिर छोटे बेटे ने बड़े बेटे पर बेसबॉल के बैट से हमला करके उसे घायल कर दिया. हमले में बड़े बेटे की बाजू टूट गई.''
फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
(फिरोजपुर से अक्षय गलहोत्रा)