scorecardresearch
 

गुरुग्राम: दो बेटियों संग वॉक कर रही थी महिला, पीछे से क्रेन ने आकर कुचल दिया

गुरुग्राम में अपनी दो बेटियों के साथ पैदल जा रही महिला को एक क्रेन ने कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी क्रेन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दर्ज शुरू कर दी है. महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां क्रेन के पिछले टायर के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. 

Advertisement
X
गुरुग्राम में क्रेन ने महिला को कुचला. (सांकेतिक फोटो)
गुरुग्राम में क्रेन ने महिला को कुचला. (सांकेतिक फोटो)

गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी दो बेटियों के साथ वॉक कर रही 42 वर्षीय महिला को एक क्रेन ने कुचल दिया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शनिवार गुरुग्राम के गढ़ी हयातपुर रोड सेक्टर 10 एक क्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद क्रेन का ड्राइवर मौके पर फरार हो गया. 

पुलिस ने बताया कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब महिला शनिवार सुबह करीब 12 बजे अपनी दो बेटियों के साथ हरसरू के किलाचंद नगर से हयातपुर चौक की ओर पैदल जा रही थी. मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय मैना के रूप में हुई है. 

महिला की बेटी दीक्षा ने पुलिस को बताया कि जब हम गढ़ी हयातपुर रोड पर लेफ्ट साइड पैदल चल रहे थे, तभी एक पीली कलर की क्रेन ने मेरी मां को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गईं. इसके बाद वह क्रेन के पिछले टायर के नीचे दब गईं. 

दीक्षा ने पुलिस को ये भी बताया कि दुर्घटना के बाद क्रेन के ड्राइवर ने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन वो राइट साइड में मौजूद एक पेड़ से टकरा गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement