चेन्नई के पास केलमबक्कम में एक शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले एक स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु शिवशंकर बाबा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. सुशील हरि इंटरनेशन स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने बाबा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. यह आरोप सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए हैं. कई पीड़ितों ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है और अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया है.
इन लोगों के आरोप के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शिवशंकर बाबा को समन किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. शिवशंकर बाबा की टीम ने कहा कि उनके सीने में दर्द है और वह देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं. तीन शिकायर्ताओं की शिकायत के आधार पर केलमबक्कम की महिला पुलिस ने शिवशंकर बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इसपर भी क्लिक करें- UP: बीमार महिला पर बताया भूत का साया, तांत्रिक ने गर्म चिमटे से की पिटाई
उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 363, 366 और POCSO की कुछ धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य ने यह मामला सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दिया है. सीबीसीआईडी 13 पीड़ितों से पूछताछ करने वाली है जिनमें से आरोप लगाने वाली दो पीड़ित नाबालिग हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.