दिल्ली, UP और गुजरात समेत 33 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में एसआई भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में की गई है.
छापेमारी श्रीनगर, हरियाणा में करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के साथ ही गुजरात के गांधीनगर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और कर्नाटक के बैंगलोर में की गई है.
ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर एसएसबी के पूर्व एग्जामिनेशन कंट्रोलर अशोक कुमार, पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर डीएसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के घर पर की गई है.
इससे पहले NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर थे, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं. हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.
NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया था. टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की गई. NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की थी. हाल ही में NIA ने नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
'दिल्ली के दाऊद' पर भी एक्शन
NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गैंग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बड़े बड़े लोगो की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना और इसके गैंग का लारेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है.बवाना गैंग ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग 'दिल्ली का दाऊद' भी कहते हैं. नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है. पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लारेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी.
आतंक फैला रहे ये गैंग
सूत्रों के मुताबिक, NIA डोजियर में कहा गया है कि आतंक का पर्याय बन चुके ये गैंग टारगेट किलिंग करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके जरिए युवाओं को बरगलाते हैं. साथ ही गैंगवार का दुष्प्रचार करते है. सोशल मीडिया पर अपने क्राईम और गैंगवार की अपनी फोटो डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.