scorecardresearch
 

NDA में हुआ रिजेक्ट तो बन गया सेना का फर्जी अफसर, सेल्फी ने ऐसे करवाया अरेस्ट

UP News: बरेली में पुलिस ने ऐसे शख्स को पकड़ा है जो सेना की नकली ड्रेस पहनकर लोगों पर रौब झाड़ता था. दरअसल, जाट रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती चल रही है. यहां आरोपी सेना की नकली ड्रेस पहन सेल्फी ले रहा था. तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों जाट रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीरों की भर्ती चल रही है. इसके लिए दूर-दूर से अभ्यार्थी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने सेना के फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो खुद तो सेना में भर्ती नहीं हो सका, लेकिन सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम जरूर कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक सेना के अफसर की ड्रेस पहनकर सेल्फी ले रहा था. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की. युवक ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो पता चला कि यह फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा है. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि फर्जी अफसर बनकर घूम रहे युवक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई जो कि बिहार के रोहतास का रहने वाला है.

आरोपी प्रवीण बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और बिहार के ही एसपी जैन कॉलेज से वह पढ़ाई कर रहा है. उसने अपने माता-पिता झूठ बताया कि उसका सिलेक्शन सेना में हो गया है.

प्रवीण अपने आपको सेना का अफसर बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था.  सेना के अफसर की वर्दी पहनकर लोगों को बताता था कि वह  सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर है. आरोपी ने यह भी बताया कि वह घर से पैसे मंगाकर इधर-उधर घूमता रहता था. उसके माता-पिता को भी उस पर कभी शक नहीं हुआ.

Advertisement

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र में जाट रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही थी. वहां प्रवीण सेना की वर्दी पहनकर सेल्फी ले रहा था. संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई. जब उसके लगेज चेक किया गया तो उसमें सेना की यूनिफॉर्म, पैरा कमांडो की टी-शर्ट और कैप जैसी कई चीजें मिलीं. उसके पास तीन फर्जी आईकार्ड भी मिले. जैसे ही मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट से इसे लेकर जानकारी ली गई तो पाया कि ये शख्स सेना में नहीं है, बल्कि फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा है.

एनडीए की लिखित परीक्षा की थी पास

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने साल 2021 में एनडीए की परीक्षा भी दी थी. लिखित परीक्षा तो उसने पास कर ली लेकिन मेडिकल राउंड में वह आउट हो गया था. उसने इस बारे में घर में नहीं बताया. उसने माता-पिता को बताया कि उसका सिलेक्शन हो गया है. माता-पिता को संदेह न हो, इसलिए वह ड्रेस में सेल्फी लेकर उन्हें भेज रहा था.

राजधानी में बिक रही है नकली यूनिफॉर्म

सेना की नकली यूनिफार्म के बारे में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो प्रवीण कुमार ने बताया कि राजधानी दिल्ली से उसने आर्मी की नकली ड्रेस खरीदी थी. उसने फोन के डिस्प्ले पर भी सेना का वॉलपेपर लगा रखा था ताकि लोगों को शक ना हो.

Advertisement
Advertisement