scorecardresearch
 

दिल्ली से बांग्लादेश डिपोर्ट ट्रांसजेंडर राजधानी में दोबारा पकड़ा गया, छह संदिग्ध भी गिरफ्तार

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर भिखारी को गिरफ्तार किया है, जिसे महीने भर पहले ही निर्वासित किया गया था. उसे इलाके में दोबारा भीख मांगते हुए पकड़ा गया. इसके साथ ही पुलिस ने छह अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनके पास किसी तरह के वैध दस्तावेज नहीं मिले.

Advertisement
X
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर भिखारी को गिरफ्तार किया.
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर भिखारी को गिरफ्तार किया.

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर भिखारी को गिरफ्तार किया है, जिसे महीने भर पहले ही निर्वासित किया गया था. उसे इलाके में दोबारा भीख मांगते हुए पकड़ा गया. इसके साथ ही पुलिस ने छह अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनके पास किसी तरह के वैध दस्तावेज नहीं मिले. वे अपनी पहचान बताने में असफल रहे हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए ट्रांसजेंडर की पहचान 30 वर्षीय सुहान खान के रूप में हुई है. उसके एक महीने पहले ही त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था, लेकिन वह दोबारा भारत लौट आया. वो दिल्ली के उसी इलाके में भीख मांगने लगा, जहां से उसे पहले पकड़ा गया था. उसके साथ छह अन्य लोग भी पकड़े गए, जो बिना वैध दस्तावेज खुद को भारतीय नागरिक बता रहे थे.

डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि 30 जून को तड़के पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान सुहान खान और उसके साथियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने खुद को भारतीय नागरिक बताया, लेकिन उनके दस्तावेज और बयानों में विरोधाभास मिला. इसके बाद पूरी हकीकत की गई, जिसमें उनकी असलियत सामने आ गई. उनके पास से तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं.

Advertisement

उन मोबाइल फोन में ऐसे प्रतिबंधित मैसेजिंग ऐप्स थे, जिनके जरिए ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवारों से संपर्क में थे. पुलिस का कहना है कि इन मोबाइल ऐप्स का उपयोग सीमापार संवाद के लिए किया जा रहा था. सुहान को पहली बार 15 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के माध्यम से निर्वासित किया गया. उसके साथ 300 से ज्यादा बांग्लादेशी थे.

उनको हिंडन एयरबेस से फ्लाइट के जरिए अगरतला भेजा गया था. इसके बाद त्रिपुरा बॉर्डर के जरिए इन घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा गया, लेकिन सुहान ने खुद मानसिक बीमार बताकर सीमा के आसपास घूमता रहा और मौका देखते ही रात के अंधेरे में एक बार फिर भारत में घुसपैठ कर लिया.  वह अगरतला से ट्रेन पकड़कर आनंद विहार पहुंचा और दोबारा उसी ठिकाने पर लौट गया, जहां से पहले पकड़ा गया था.

सूत्रों के मुताबिक, शालीमार बाग में भीख मांग रही कुछ ट्रांसजेंडर महिलाओं की गतिविधियां पुलिस की नजर में आईं. पूछताछ में पता चला कि वे सभी बांग्लादेशी हैं. भारत में अवैध रूप से रह रही हैं. इसी जांच के दौरान एक पुरुष और एक महिला को भी पकड़ा गया, जो घुसपैठिए थे. उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. ये सभी ट्रांसजेंडर दिल्ली में भीख मांगने और अवैध गतिविधियों में शामिल थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement