scorecardresearch
 

फेक Email ID से की थी झूठी शिकायत... दिल्ली सरकार के अफसर पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी पर फर्जी ईमेल आईडी से GNCTD के सचिव विजिलेंस के खिलाफ अन्य अधिकारियों को झूठी शिकायत करने का आरोप था. उसने एक दूसरे शख्स के नाम पर ईमेल आईडी बनाकर सभी को मेल किया था. तिरुपति जाने के दौरान आरोपी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

फेक ईमेल आईडी से मेल भेजकर झूठी शिकायत करने वाले दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने  प्रेमनाथ नाम के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी पर आरोप है कि इसने नकुल कश्यप नाम के शख्स के नाम से एक जाली ईमेल आईडी बनाई और फिर वाईवीवीजे राजशेखर सचिव विजिलेंस जीएनसीटीडी (GNCTD ) के खिलाफ कई अधिकारियों को फेक शिकायत इस ईमेल आईडी से भेज दी.

दिल्ली पुलिस ने 3 नवंबर 2023 को सेंट्रल जिले के आईपी स्टेट थाना पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. बाद में इस जांच को क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया था.दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में सहयोग करने की बजाय प्रेमनाथ गायब हो गया था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.

गैरजमानती वारंट जारी होने पर गायब हो गया था अधिकारी
इस दौरान प्रेमनाथ ने हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की अपील भी लगाई थी, जो खारिज हो गई. तब सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए भी अर्जी लगाई.  जब कहीं से कोई फायदा नहीं मिला और इस दौरान उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया तो प्रेमनाथ गायब हो गया. 

Advertisement

तिरुपति जाने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेमनाथ को कई जगहों पर तलाशा,  लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से तिरुपति बालाजी जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रेमनाथ को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से इसे फिलहाल जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement