scorecardresearch
 

मुंबई का भाटिया अस्पताल बना कोरोना केंद्र, स्टाफ के 11 नए पॉजिटिव केस

ये नए मामले सामने आने के बाद भाटिया अस्पताल के मेडिकल स्टाफ से जुड़े कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 25 पहुंच गई है. इससे पहले शुक्रवार को 14 स्टाफ के सैंपल पॉजिटिव आए थे.

Advertisement
X
सैंपल लेते डॉक्टर (फोटो-PTI)
सैंपल लेते डॉक्टर (फोटो-PTI)

  • मुंबई के भाटिया अस्पताल में नए कोरोना केस
  • अस्पताल के 11 लोगों के सैंपल पॉजिटिव
  • अब तक कुल 25 स्टाफ पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस की स्पीड बढ़ने के साथ ही आम लोगों के अलावा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के दूसरे लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. मुंबई का भाटिया अस्पताल इसका केंद्र बनता जा रहा है, जहां मेडिकल स्टाफ से जुड़े 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.

ये नए मामले सामने आने के बाद भाटिया अस्पताल के मेडिकल स्टाफ से जुड़े कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 25 पहुंच गई है. रविवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

भाटिया अस्पताल मुंबई के टार्डियो इलाके में है. पूरे महाराष्ट्र की तरह यहां भी कोरोना का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस आने के बाद बीते शुक्रवार को यहां 14 मेडिकल स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस खबर के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और कोरोना पॉजिटिव स्टाफ के संपर्क में आने वाले हर संभावित स्टाफ के कोरोना टेस्ट कराने का प्रयास किया गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस कड़ी में अस्पताल में के 150 स्टाफ के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए. रविवार को इन सैंपल्स की रिपोर्ट अस्पताल के लिए एक और बुरी खबर लेकर आई और 11 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. यानी अस्पताल के कुल 25 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिससे खतरा और बढ़ गया है.

हालांकि, अस्पताल की तरफ से बचाव के कदम तुरंत उठाये गये हैं. भाटिया अस्पताल ने इन सभी 25 लोगों को आईसीयू यूनिट में क्वारनटीन किया है. अस्पताल की तरफ से सभी की हालत बेहतर बताई जा रही है. इसके अलावा अस्पताल ने एहतियात के तौर पर अस्पताल के सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि महाराष्ट्र में देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं और यहां मरने वालों का आंकड़ा भी देश में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है. यही वजह है कि यहां के अस्पतालों में काम करने वाले स्टाफ भी कोरोना के केंद्र बनते जा रहे हैं. भाटिया अस्पताल के अलावा वॉकहार्ट अस्तपाल में कोरोना के 52 केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement