राजस्थान के जोधपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 31 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. जोधपुर एम्स ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. अब जवानों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. पैरामिलिट्री फोर्स में संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिल्ली में कई जवान संक्रमित मिले हैं.
इकसे अलावा त्रिपुरा में बीएसएफ जवान और उनके बच्चों समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक पैरामिलिट्री फोर्स के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की सबसे ज्यादा मार सीआरपीएफ पर पड़ी है, जिसके 155 जवान पॉजिटव निकल चुके हैं. दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय दो दिन से बंद था. अब जाकर खुला है.
सीआरपीएफ के कुल 155 कोरोना संक्रमितों में से 152 दिल्ली से, 2 जवान नोएडा और 1 जवान कश्मीर के कुपवाड़ा में संक्रमित हुआ है. वहीं, अब तक बीएसएफ के 67 जवान भी संक्रमित थे, जो अब बढ़कर 98 हो गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स में बढ़ते संक्रमण से गृह मंत्रालय चिंतिंत है और नई गाइडलाइन जारी की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, कल के मुकाबले में आज कोरोना के मरीजों की संख्या कम बढ़ी है. कल 39 सौ से ज्यादा संक्रमित बढ़े थे, जबकि पिछले 24 घंटे में करीब 3000 हजार केस बढ़े. अब भारत में कोरोना के मामले 49 हजार से ज्यादा हो गए. कल के मुकाबले कोरोना से मौत के आंकड़े में 126 का इजाफा हुआ है.
अच्छी बात ये है कि ठीक होने वाली संख्या 14 हजार के पार हो गई. एक दिन में साढ़े 14 सौ से ज्यादा लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना मीटर में महाराष्ट्र सबसे ऊपर बना हुआ है, यहां कोरोना के मामले 15 हजार से ज्यादा हो गए. वहीं, गुजरात में तेजी से संख्या बढ़ी और यहां कोरोना के कुल मामले 6 हजार के पार हो गए.