दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, आज बुधवार को यह संख्या 92 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई जबकि इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 4,76,900 से ज्यादा हो गई है. दुनिया के 19 देशों में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
कोरोना महामारी के मामलों की संख्या बुधवार की सुबह तक 92,39,794 थी, जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,76,945 हो गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका 2,346,937 मामलों और 1,21,224 मौतों के साथ दुनिया में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जबकि ब्राजील 1,145,906 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 52,654 है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भारत चौथे स्थान पर
कोरोना के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद रूस तीसरे (5,98,878), उसके बाद भारत (4,56,115), ब्रिटेन (3,07,682), पेरू (2,60,810), चिली (2,50,767), स्पेन (2,46,752), इटली (2,38,833), ईरान (2,09,970), फ्रांस (1,97,804), जर्मनी (1,92,480), तुर्की (1,90,165), मैक्सिको (1,91,410), पाकिस्तान (1,85,034), सऊदी अरब (1,64,144), बांग्लादेश (1,19,198), कनाडा (1,03,767) और दक्षिण अफ्रीका (1,06,108) का स्थान आता है.
इसे भी पढ़ें --- प्लाज्मा डोनेशन के नाम पर दिल्ली के स्पीकर से फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार
महामारी से सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा अमेरिका और ब्राजील में है और इसके बाद 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन (43,011), इटली (34,675), फ्रांस (29,723), स्पेन (28,325), मैक्सिको (23,377) और भारत (14,483) हैं.
इस बीच भारत में महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां रोजाना करीब 15 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने टेस्टिंग लैब की संख्या हजार के पार कराकर नया कीर्तिमान रच दिया है.
टेस्ट करने के लिए 1000 लैब
भारत में अब कोरोना वायरस के टेस्ट करने के लिए कुल 1000 लैब हो गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.15 लाख टेस्ट देश में किए गए.
ICMR की ओर से बुधवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2,15,195 टेस्ट किए गए. इसमें मौजूदा दौर में हो रहे RT-PCR, एंटीजन टेस्ट आदि सभी तरह के टेस्ट शामिल किए गए हैं.
देश में अब तक कोरोना वायरस के 73,52,911 टेस्ट हो चुके हैं. कुल टेस्टिंग के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. अब तक अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में ही भारत से अधिक टेस्ट किए गए हैं, हालांकि प्रति 10 लाख आबादी के हिसाब से टेस्टिंग के मामले में भारत काफी पीछे है.