scorecardresearch
 

यूपी: कानपुर में कोरोना संक्रमण 1000 के पार, 42 मरीजों की हुई मौत

कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार पार कर गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दावा है कि शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 फीसदी से ज्यादा है.

Advertisement
X
कानपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या (तस्वीर-PTI)
कानपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या (तस्वीर-PTI)

  • कानपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संकट
  • कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,014
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. कानपुर में बीते 24 घंटे के भीतर 28 नए कोविड केस सामने आने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,014 हो गई है.

कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. राहत की बात है कि मरीजों की रिकवरी रेट भी जिले में अच्छी है.

शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला का कहना है कि मरीज बढ़े जरूर हैं क्योंकि जांच बड़े स्तर हो रही है. अच्छी बात यह है कि कानपुर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है.

Advertisement

हल्के लक्षण वाले मरीजों पर हुआ था कोरोनिल का ट्रायल, पतंजलि की रिपोर्ट में दावा

सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने कहा, 'कोरोना मरीजों की संख्या 1,014 हो गई है. मरने वालों की संख्या 42 हो गई है. हमारे यहां ठीक होने का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर है. हमारे यहां प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जांच की जा रही है.'

सरकार की हरी झंडी के बिना नहीं बिक सकेगी कोरोनिल, मंत्री बोले-नहीं ली थी मंजूरी

यूपी में 18,893 लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले यूपी में भी तेजी से बढ़े हैं. कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 18,893 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 12,116 है, वहीं अब तक 588 लोग कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 6,189 है.

Advertisement
Advertisement