देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र के सरकारी विभागों में भी कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है. महाराष्ट्र सरकार में अब एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए आईएएस अधिकारी कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य सरकार के कार्यक्रमों से संबंधित एक कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 16758 तक पहुंच चुका है. वहीं महाराष्ट्र में 651 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 3094 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के करीब पहुंच चुका है. देश में अब तक 52952 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुका है. इसके साथ ही 1738 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 15267 कोरोना मरीजों का अब तक इलाज हो चुका है.