झारखंड में कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे के तहत 50 हजार की मुआवजा राशि को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. सदन में झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सवाल खड़े किए.
विधायक इरफान अंसारी ने कोरोना से हुई मौतों के जिलावार आंकड़ों को लेकर अपनी ही सरकार से कहा कि जो आंकड़े पेश किए गए हैं वह दिग्भ्रमित करने वाले हैं. ऐसे में सवाल ये है कि सरकार को जिलों से जो मौत के आंकड़ें मिलें हैं वो सही नहीं है.
विधायक इरफान अंसारी की शंकाओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदन में जवाब दिया कि जो भी आंकड़े दिए गए हैं, वो बिल्कुल सही हैं. अगर किसी के पास कोई जानकारी है, तो जिले में उपायुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है, जो जांच कर आंकड़ों को जुटाने का काम कर रही है.
विधायक इरफान अंसारी ने मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली 50 हज़ार रुपये की मुआवजा राशि पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में कोरोना से हुई मौतों पर राज्य सरकार ने 4-4 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. इस पर आसन से कहा गया कि इस मामले का समाधान निकाला जाए.